हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर अंडर-15 और अंहिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-15 लड़कों के एकल मुकाबले में कांगड़ा के कार्तिक, ज्वालामुखी के श्रेष्ठ करोल, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अटल मेहता और नूरपुर के अंशुमन ने जीत से आगाज किया। वहीं, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अर्णव, पालमपुर के पुनीत राणा, कपूर बैडमिंटन अकादमी के सूर्या, धर्मशाला के ईशान शर्मा, धीरा के राजवीर और कांगड़ा के अश्वेत ने भी अपने-अपने मैच जीते। ज्वालामुखी के आदित्य ठाकुर, वेदांत शर्मा, कार्तिक, धर्मशाला के अर्नव और पालमपुर के मानिक गौतम ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-15 लड़कियों के एकल मुकाबले में नूरपुर की हिमानिका और कपूर बैडमिंटन अकादमी की अवनी ने अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर-17 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के अटल मेहता, रितुल, धर्मशाला के अर्पित, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अनुभव, धर्मशाला के अंश और थुरल के पीयूष ने अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-15 के युगल मुकाबले में सूर्य और तन्मय, ज्वालामुखी के श्रेष्ठ करोल और आदित्य ठाकुर, धर्मशाला के सात्विक चौरसिया और शौर्य यादव ने अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर-15 लड़कियों के युगल मुकाबले में अनोशी और हसीना, धर्मशाला की अनुष्का और यशिका, धर्मशाला की अलीशा पठानिया और पलक यादव, आशी और अवनी ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सौरभ जस्सल ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मदरक्राफ्ट हॉस्पिटल कांगड़ा की प्रबंधक निदेशक डॉ. वाणी शर्मा, एवीएस अकादमी धर्मशाला के निदेशक अमित शर्मा, सेवानिवृत्त उपनिदेशक पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश डॉ. बीएन शर्मा, निदेशक धौलाधार पब्लिक स्कूल धर्मशाला भानु विशेष रूप से उपस्थित रहे। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो विजेता और उपविजेता रहेंगे। वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे।डर-17 वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-15 लड़कों के एकल मुकाबले में कांगड़ा के कार्तिक, ज्वालामुखी के श्रेष्ठ करोल, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अटल मेहता और नूरपुर के अंशुमन ने जीत से आगाज किया। वहीं, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अर्णव, पालमपुर के पुनीत राणा, कपूर बैडमिंटन अकादमी के सूर्या, धर्मशाला के ईशान शर्मा, धीरा के राजवीर और कांगड़ा के अश्वेत ने भी अपने-अपने मैच जीते। ज्वालामुखी के आदित्य ठाकुर, वेदांत शर्मा, कार्तिक, धर्मशाला के अर्नव और पालमपुर के मानिक गौतम ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-15 लड़कियों के एकल मुकाबले में नूरपुर की हिमानिका और कपूर बैडमिंटन अकादमी की अवनी ने अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर-17 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के अटल मेहता, रितुल, धर्मशाला के अर्पित, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अनुभव, धर्मशाला के अंश और थुरल के पीयूष ने अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-15 के युगल मुकाबले में सूर्य और तन्मय, ज्वालामुखी के श्रेष्ठ करोल और आदित्य ठाकुर, धर्मशाला के सात्विक चौरसिया और शौर्य यादव ने अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर-15 लड़कियों के युगल मुकाबले में अनोशी और हसीना, धर्मशाला की अनुष्का और यशिका, धर्मशाला की अलीशा पठानिया और पलक यादव, आशी और अवनी ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सौरभ जस्सल ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मदरक्राफ्ट हॉस्पिटल कांगड़ा की प्रबंधक निदेशक डॉ. वाणी शर्मा, एवीएस अकादमी धर्मशाला के निदेशक अमित शर्मा, सेवानिवृत्त उपनिदेशक पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश डॉ. बीएन शर्मा, निदेशक धौलाधार पब्लिक स्कूल धर्मशाला भानु विशेष रूप से उपस्थित रहे। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो विजेता और उपविजेता रहेंगे। वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे।