गुमला. गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली गांव में कलयुगी चाचा ने रिश्ते के अपने भतीजा 15 वर्षीय ज्ञानदीप साहू की हत्या कर दी. चाचा की भतीजे की गला घोंटकर जान ले ली और शव को सुखा नाला में फेंक दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मॉडल स्कूल नवागढ़ पतराटोली का 9 क्लास का छात्र 15 वर्षीय ज्ञानदीप साहू स्कूल से आने के बाद घर से ट्यूशन जाने की बात कह कर निकला. उसके चाचा वीरेंद्र साहू ने ट्यूशन छोड़ने की बात कह कर अपने बाइक में बैठा कर सुरसांग की ओर ले गया. वहां ले जाने के बाद आरोपी चाचा ने अमन राज व अनूप बैक को फोन कर बुलाया और तीनों ने मिलकर ज्ञानदीप साहू को शराब पिलाया फिर वीरेंद्र साहू के निर्माणाधीन मकान में ले गया. जहां गमछा से गला दबाकर तीनों आरोपियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद मृतक के शव को बैगाटोली सुखानाला में ले जाकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. देर रात तक घर नहीं लौटने के क्रम में मृतक छात्र के पिता ने खोजबीन की तो पता चला कि उसका बेटा रिश्ते के चाचा वीरेंद्र साहू के साथ जा रहा था. जिसके बाद पिता के द्वारा रायडीह थाना में अपने बेटे की गुमशुदा होने का केस दर्ज कराया.