इटावा से लगभग तीस किलोमीटर पूर्व में बकेवर के पास लखना है, और यहाँ का माता कालिका का मंदिर अपने आप में सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए प्रसिद्ध है, इसका निर्माण लखना के राजा ने अपनी माता के आदेश अपर करवाया था, इस मंदिर से जुड़ी कई कहानियां है वहीं मनोकामनाएं पूर्ण होने के चलते इस मंदिर पर लाखों की संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है
ये मंदिर ऐसा मंदिर है जिसमे सदियों से गैर ब्राह्मण कुल में जन्मे व्यक्ति को ही पूजा का कार्य करना होता है, और उनका सम्मान सभी समाज के और सभी जाति के लोग करते है, यहाँ रोज बहुत से लोग दर्शन करने आते है जिससे यहाँ के लोगो की जीविका चलती है, वहीं दूसरी तरह लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुआ के चलते प्रशासन को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और खासकर शनिवार के दिन इटावा पुलिस के जवान अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए खड़े दिखाई देते है
वैसे तो सुरक्षा के दृष्टिगत इस बार लाखों की संख्या की भीड़ के चलते बेरिकेटिंग का प्रबंध किया गया जिससे की बाहर से आए श्रद्धालुओं को किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े
वहीं बकेवर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के भी रवैया के खूब चर्चाएं हो रही है भरी धूप में कतारों में मां कालिका के दर्शन के लिए लगे बुजुर्गों और छोटे छोटे बच्चों को पानी पिलाते नजर आए वहीं भक्तों की भक्ति के संग जयकार भी लगाए ।