उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव टाह प्यारी नवादा निवासी 21 साल की काजल ने मंगलवार शाम घर में ही दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। वह देवरनिया के शेरिया इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी और फेल हो गई थी। उसे फंदे से उतारकर परिवार के लोग भोजीपुरा मैं मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। यहां चचेरे भाई सुधीर ने घटना की जानकारी दी। काजल के पिता हरीश कुमार मजदूरी करते हैं। पुलिस जांच मे जुटी हे
I am really impressed along with your writing talents and also with the layout on your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to see a great weblog like this one today!