छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में नेशनल ऑटोमैटिक फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम शुरू हो गया है। इसके जरिए बकायदा बदमाशों की ऑनलाइन कुंडली तैयार की जला रही है। जिसकी मदद से बदमाशों तक पुलिस पहुंच रही। जिले के दो आरोपियों का फिंगरप्रिंट डेटाबेस 100 प्रतिशत मैच हुआ है। इसके बाद सभी थाना और चौकी प्रभारियों को प्रत्येक अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों का फिंगरप्रिंट निर्धारित प्रोफार्मा के माध्यम से या फिंगरप्रिंट शाखा पुराना पुलिस लाइन कोतवाली के सामने ऑनलाइन एंट्री करवाने के निर्देशित किया गया है।एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर सभी थाने में विभिन्न अपराधी, संदेही, निगरानी, गुंडा-बदमाश, अज्ञात मृतकों व जेल में बंद आरोपियों का सर्च व रिकार्ड स्लीप में फिंगर प्रिन्ट तैयार कर से ऑनलाइन डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। कबीरधाम जिले में अब तक की स्थिति में लगभग 1800 से भी अधिक सर्च स्लीप/रिकार्ड स्लीप फिंगर प्रिन्ट के माध्यम से ऑन लाइन डाटा बेस तैयार किया जा चुका है। सिस्टम में पूरे देश के समस्त राज्य में आरोपियों का डेटाबेस एंट्री की जा रही है। जिससे आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनके विरुद्ध दर्ज अन्य प्रकरणों की जानकारी विवेचना टीम को प्राप्त हो रही है।
Very interesting details you have remarked, appreciate it
for putting up.Blog monetyze