कानपुर इटावा हाइवे पर एक पिकअप वैन पलट गयी जिसमे 16 लोग घायल हो गए मथुरा से बिहार जा रही एक पिकअप गुरुवार को कानपुर इटावा हाईवे पर गौरियापुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे पिकअप में सवार 16 लोग घायल हो गए।बिहार के तैमूर जनपद निवासी पिकअप चालक सहित 16 लोग मथुरा वृंदावन होली खेलने के लिए गए थे। वहां से सभी इटावा के खेतौड़ा स्थित जयगुरु देव आश्रम होकर बिहार की तरफ जा रहे थे।हादसे में बिहार निवासी सोनू (25), राजकुमार(32), मुन्नी कुमारी(18), उमरसथी देवी (25), आशू कुमारी (25), बेचन कुमार (18), मिंटो (20), पूजा (22), रामदुलारी (55), तारामुनी (45), संग्राम (45), फूल गौर (65), रामविलास (70), गीता (45), सीतामुन्नी देवी (45), गुड्डी देवी (31) घायल हुई हैं। डॉ. खालिद रिजवान ने बताया कि कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है मंदिरो के दर्शन कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ किसी भी तरह की जानमाल की हानी नहीं हुई हे


































