उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जरा-जरा सी बात पर महिलाएं अपने ही घर में हिंसा का शिकार हो रही हैं। अलीगढ़ में गंगीरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को महज इसलिए बुरी तरह पीटकर पति ने लहूलुहान कर दिया कि सब्जी बनाने में उससे देर हो गई थी। पीड़िता की ओर से पति के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है। मामला गांव कुमरौआ का है। यहां की निवासी रेखा देवी पत्नी कालीचरन ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम सब्जी बनाने में कुछ देर हो गई थी। इसी बात पर गाली-गलौज करते हुए पति ने पीटना शुरू कर दिया। डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। लहूलुहान हालत में छोड़कर पति घर से चला गया। इसके बाद सास और पड़ोसियों ने गंगीरी चौराहा स्थित एक डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज करवाया। घायल रेखा देवी ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे