झारखंड के पलामू जिले के पास तालाब में मिले स्कूली बच्चों के शव के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है कि क्या कहीं चारों छात्राओं के साथ कोई बेईमानी तो नहीं हुई। अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक ऋषव गर्ग ने कहा कि मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छात्राओं का पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि डूबने से छात्रा की मौत हुई है।एएसपी गर्ग ने बताया कि हमने दुष्कर्म की आशंका के कारण यौन उत्पीड़न से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी है। हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं। हमें अबतक बेईमानी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। मृतकों में तीन बालिकाएं एक ही परिवार की थीं। हम जांच कर रहे हैं कि छात्राएं तालाब के पास कैसे पहुंची। चारों छात्राएं गुरुवार सुबह सरजा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थीं। दोपहर तक वे घर नहीं लौटी तो परिवार को चिंता हुई। परिजन ढूंढने निकले तो उन्हें गांव के तालाब में उनका शव मिला। बरसात के कारण तालाब भी लबालब भरा हुआ था। पलामू के डिप्टी कमिश्नर ए दोड्डे ने कहा कि वे पीड़ितों परिवारों को मुआवजा देने की कोशिश करेंगे पुलिस मामले की जांच कर रही हे