झारखंड के रांची मे डीजीपी ने अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कार्रवाई करने का निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए कहा है।झारखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि संगठित अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। संगठित अपराधों के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षाएं की जानी चाहिए। डीजीपी ने निर्देश दिए कि संगठित अपराध में शामिल गिरोहों पर शिंकजा कसने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ नजर रखी जाए, जिससे वे लोग मोबाइल का इस्तेमाल न कर सकें। जेल में जैमर को मजबूत किए जाएं। पुलिस मुखिया ने कहा कि आपराधिक गिरोह बेरोजगार युवकों पर काम पर रख रहा है। रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल करा रहे हैं। इस दौरान गृहसचिव अविनाश कुमार ने अधिकारियों से ड्रग तस्करों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस को बुजुर्गों के साथ संवेदनशील रहना चाहिए। आम जनमानस में पुलिस को सुरक्षा की भावना पैदा करना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
Very interesting info !Perfect just what I was looking for! “Love endures only when the lovers love many things together and not merely each other.” by Walter Lippmann.