झांसी समाचार उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में बुधवार को कलक्ट्रेट के पास लगे ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़कर एक युवक ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बिजली बंद कराकर युवक को उतारने का प्रयास किया। युवक का कहना था कि जब तक उसकी पत्नी मायके से नहीं आती वह नहीं उतरेगा। पुलिस ने काफी समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारा।
कलक्ट्रेट के पास लगे ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़े मऊरानीपुर निवासी युवक दिनेश ने बताया कि उसकी पत्नी मायके में है। जब वह उसे लेने गया तो ससुराल के लोगों ने मारपीट कर दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रांसफाॅर्मर की बिजली बंद कराई और युवक को नीचे उतरने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट विधेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक को समझाकर नीचे उतरवाया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। नवाबाद थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराने पर पता चला है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है