उत्तर प्रदेश के झाँसी मे पानी के लिए लोग परेशान हे झांसी। कहने को तो दो कूलर मशीन बस स्टैंड पर जनता के लिए लगाए गए हैं, लेकिन इनमें पानी गर्म पानी आ रहा है। वहीं, इनकी सफाई भी नहीं हो रही। ऐसे में यात्रियों को पांच रुपये लोटा और बीस रुपये की पानी की बोतल खरीदकर पी रहे हैं। पानी विक्रेता श्याम का कहना है कि वह रोजाना 100 बोतल के करीब बेच लेते हैं। यहां लगभग दस से ज्यादा विक्रेता हैं, जो 100 से 120 बोतल रोजाना बेचते हैं। गर्मियां आ गई हैं, कम से कम यात्रियों के लिए ठंडे पानी का इंतजाम कराया जाना चाहिए।वाटर एटीएम से ठंडा पानी नहीं आ रहा है, पांच रुपये एक लोटा पानी खरीदकर पीना पड़ा महानगर में वाटर एटीएम लगवाए गए हैं, लेकिन, अधिकांश एटीएम खराब पड़े हैं। वहीं, जहां-जहां एटीएम चालू हैं, वहां गर्म पानी आ रहा है, ऐसे में लोग मजबूरन पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। शहर के इलाइट चौराहे पर लगा वाटर एटीएम खराब मिला। वहां विराज नाम के एक व्यक्ति ने मशीन में सिक्का डाला, लेकिन पानी नहीं निकला। वाटर एटीएम की भी यही स्थिति थी