झाँसी समाचार उत्तर प्रदेश झांसी जिला रक्सा थाना इलाके में भाई-बहन के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने सरे राह तमंचे के बल पर वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान की गई थी। घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
रक्सा थाना इलाके के ग्राम गुढ़ा निवासी भगवानदास पाल का बेटा नितिन पाल 26 अगस्त 2023 को अपनी बहन वैष्णवी को उसकी ससुराल सिमरा से लेकर वापस अपने घर आ रहा था। शाम के समय दोनों भाई-बहन बाइक से लौट रहे थे। इसी दरम्यान रास्ते में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दोनों को रोक लिया और तमंचे के बल पर वैष्णवी पाल के गहने लूट लिए थे, जिसमें सोने का मंगलसूत्र, हार, बीजासेन, लॉकेट, चांदी की कमरपेटी शामिल थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बदमाशों की फुटेज मिली थी, जिसके जरिए उनकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को तीनों फिर से वारदात करने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाजना रोड पर डोंगरी पुल के पास से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के उमरीकलां गांव निवासी सुनील लोधी, सुरेंद्र लोधी और शिवम लोधी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बदमाशों ने लूट का माल बेच दिया था। उनके पास से 52 हजार रुपए, वारदात में इस्तेमाल बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए। तीनों पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। सुनील पर मारपीट, लूट छेड़छाड़ के पांच, शिवम पर दुष्कर्म समेत दो और सुरेश के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।