उत्तर प्रदेश के झांसी। महानगर में दौड़ रहीं 25 सिटी बसों का अब किराया घटने जा रहा है। इसमें सफर करने वाले लोगों को न्यूनतम किराया 11 की जगह अब 10 रुपये देना होगा। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया। जल्द ही किराये को लागू करने की तैयारी है। महानगर में यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन 13 दिसंबर 2021 से शुरू किया गया था। शहर के 30 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसें चलाई जा रही हैं। अभी तक सबसे कम दूरी 0 से 3 किमी तय करने वाले यात्रियों से 11 रुपये लिया जाता है। अब इसे घटाकर 10 रुपये किया जा रहा है। इससे सवारियों एवं परिचालकों को काफी सहूलियत होगी। महानगर में वर्तमान में 25 सिटी बसें चल रही हैं। इसमें प्रतिदिन तीन हजार से ज्यादा लोग सफर करते हैं। इन रूटों पर चलती हैं बसें मार्ग -पहला रूट कोछाभांवर से रक्सा चौराहा- दूसरा रूट कोछाभांवर से नगराहाट- तीसरा रूट जेल चौराहा से बबीना- चौथा रूट रेलवे स्टेशन से चिरगांव- पांचवा रूट बस स्टैंड से बरुआसागर बोर्ड बैठक में सिटी बस का किराया कम करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। जल्द किराये में बदलाव कर दिया जाएगा।