झांसी न्यूज़ उत्तर प्रदेश के झांसी मे सरकार ने यातायात को देखते हुए ओवेरब्रिज व अंडर पास बनाने का काम शुरू करने जा रही हे अमृत भारत योजना के तहत झांसी रेल मंडल के 10 स्टेशन ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हरपालपुर, दतिया, भिंड, मुरैना, पुखरायां, उरई व महोबा का रेल प्रशासन पुनर्विकास कराने जा रहा है, जिसके जरिये यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशनों के भवनों को पहले से भव्य बनाया जाएगा। जबकि, झांसी, ओरछा, सिथौली, रायरू, लालपुर, रगोल, मावली, जोरालापुर व केलासर रेलवे स्टेशन के परिक्षेत्र में आने वाली सड़कों पर 88 ओवरब्रिज, अंडरब्रिज व अंडरपास बनाने की योजना है।
रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही इसकी तिथि तय कर ली जाएगी। रेलवे के मंडलीय जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इसी के तहत कई परियोजनाओं के शिलान्यास प्रस्तावित हैं। रेल प्रशासन द्वारा झांसी रेल मंडल के 10 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। जबकि, 88 अंडरब्रिज और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। एक ही दिन में इन सभी कामों का शिलान्यास होगा और इन पर रेलवे 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करेगा।