उत्तर प्रदेश के झांसी। इलाइट चौराहे पर बृहस्पतिवार शाम पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ घूमते पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। कुछ ही देर में पत्नी ने पति पर सैंडिल बरसाना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर नवाबाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस तीनों को लेकर थाने पहुंची। यहां पत्नी ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। महानगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसका पति गैस एजेंसी में काम करता है। शादी काे 16 साल हो चुके हैं। पति का एक साल से एक महिला से प्रेम संबंध हैं। उसने पति को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन, दोनों का मिलना जारी रहा। बृहस्पतिवार को मुकेश घर से बहाना बनाकर निकला। शक होने पर उसने मुकेश का पीछा किया। इलाइट चौराहे पर पति प्रेमिका के साथ घूमते मिल गया। महिला का आरोप है कि मना करने पर मुकेश ने मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच पत्नी ने अपनी सैंडिल निकल ली और तड़ातड़ पति पर बरसाने लगी। यह देखकर वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगोें ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस तीनों को पकड़कर नवाबाद थाने ले गई। पुलिस का कहना कि मामला प्रेम प्रसंग का है। छानबीन की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे