उत्तर प्रदेश के झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के रेलवे ट्रैक को पक्का किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने चार ट्रेनों का संचालन 21 अगस्त से 24 सितंबर के बीच निरस्त कर दिया गया है। जबकि, 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से गुजारा जाएगा। इस दौरान ग्वालियर-बरौनी मेल और इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस झांसी नहीं आएगी। इन ट्रेनों के झांसी न आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।निर्माण कार्य के चलते 21 अगस्त से 24 सितंबर तक गाड़ी संख्या 01811 /01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ललितपुर एक्सप्रेस को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 01819 /01820 ललितपुर-बीना एक्सप्रेस भी निरस्त रहेंगी। जबकि, गाड़ी संख्या 14313 लोकमान्य तिलक-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 21 व 28 अगस्त एवं 11, 18 व 24 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर किया जायेगा। 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 व 31 अगस्त एवं सात, 14 व 21 सितंबर को बीना-गुना-ग्वालियर से होकर चलाई जाएगी। 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस व 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 25 अगस्त एवं एक, आठ, 15 व 22 सितंबर को गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर किया जायेगा। वहीं, 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त एवं एक, आठ, 15 व 22 सितंबर को परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर से होकर चलेगी। 09466 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 व 28 अगस्त एवं चार, 11 व 18 सितंबर को कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना होकर चलाई जाएगी। 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 21 अगस्त से 24 सितंबर तक ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर होकर गुजारी जाएगी। 11124 बरौनी-ग्वालियर भी एक्सप्रेस 20 अगस्त से 23 सितंबर तक कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर चलेगी। 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 व 29 अगस्त एवं पांच, 12 व 19 सितंबर को कानपुर, इटावा, भिंड व ग्वालियर होते हुए चलेगी। वहीं, 15102 लोकमान्य तिलक-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 व 31 अगस्त एवं सात, 14 व 21 सितंबर को भी कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर चलाया जायेगा।
You are a very intelligent individual!