उत्तर प्रदेश के ललितपुर। पुलिस लाइन योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि हमें नियमित योग कर स्वयं व अपने परिवार को स्वस्थ रखना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग की महत्ता बताई और योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। योग सत्र का समापन संकल्प एवं शांति पाठ के साथ हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को थोड़ा समय निकालकर योग करना चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व गुलशन कुमार, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीडीओ अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, सीएमओ डॉ. जेएस बक्शी, डीसी एनआरएलएम नीरज कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार बिजौरिया, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे