उत्तर प्रदेश के झाँसी मे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एमएफसी में खान-पान के अलावा अन्य दुकानों का संचालन किया जा रहा है। सोमवार की शाम आरपीएफ की टीम दुकानों को बंद कराने पहुंची। इस दौरान आरपीएफ ने कारोबारियों को बताया कि उन्हें रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मेमो दिया गया है, जिसके अनुसार कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूरा होने से पहले यहां दुकानों का संचालन नहीं किया जा सकता है। कॉम्प्लेक्स का निर्माण अभी अधूरा पड़ा हुआ है। ऐसे में दुकानें बंद की जाएं। इस पर व्यापारी इकट्ठा हो गए। उनका कहना था कि उन्होंने नियमानुसार दुकानें ली हैं और रेलवे के नियमाें के मुताबिक दुकानों का संचालन कर रहे हैं। इसे लेकर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। स्टेशन परिसर में प्रीमियम पार्किंग के नाम पर गुंडई करने का भी आरोप लगाया। तकरीबन एक घंटे तक इस मसले पर हंगामे की स्थित बनी रही। बाद में आरपीएफ की टीम व्यापारियों को एक सप्ताह की मोहलत देकर वापस लौट गई। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से मेमो मिलने के बाद आरपीएफ टीम दुकानों को बंद कराने पहुंची थी। फिलहाल दुकान संचालकों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। झांसी। एमएफसी के कुछ कारोबारियों ने आरपीएफ पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत आईजी से की थी मामले की छानबीन चल रही हे