झांसी न्यूज़ उत्तर प्रदेश के झांसी मे शिक्षकों को सुबह स्कूल खुलने के एक घंटे के अंदर ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी। वहीं मिड-डे-मील की उपस्थिति दोपहर 1:30 बजे तक देनी होगी। इसमें एमडीएम के लाभार्थी, मेन्यू, खाद्यान्न आदि का विवरण भी प्रतिदिन भोजन के बाद अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सख्ती से इसे लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कई निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मिड-डे-मील बनाने और मिड-डे-मील के उपस्थिति पंजिका में गड़बड़ियां मिली हैं।
शासन ने स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था लागू की है। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश परिषद द्वारा जारी किए गए हैं। साथ ही मिड-डे-मील पंजिका भी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। परिषदीय विद्यालयों में आज से सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगेगी।
जिले के 1148 स्कूलों में शिक्षकों को टैबलेट दे दिए गए हैं। इसके जरिये मध्याह्न भोजन की भी रियल टाइम उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विभिन्न कामों का ब्योरा दर्ज करने के लिए बनाए जाने वाले 12 रजिस्टर ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के 1452 में से 888 प्राथमिक और 273 कंपोजिट विद्यालयों में 2185 टैबलेट वितरित भी किए जा चुके हैं।