उत्तर प्रदेश के झांसी। सोलर पार्कों की स्थापना के लिए 10,900 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। यह जमीन गरौठा तहसील में डिफेंस कॉरिडोर के पास चिह्नित की गई है। यहां 21 कंपनियां अपनी इकाई स्थापित करेंगी। सभी का सरकार से करार हो चुका है।फरवरी माह में लखनऊ में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 16 कंपनियों ने झांसी में सोलर पार्कों की स्थापना के लिए सरकार के साथ एमओयू साइन किए थे। लेकिन, अब इन कंपनियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। यह कंपनियां यहां एक लाख 33 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर सोलर पार्कों की स्थापना करेंगी। सोलर पार्कों के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से जमीन उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जमीन चिह्नित कर ली गई है और कंपनियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। बंजर व कम कृषि उत्पादन देने वाली जमीनों को चिह्नित किया गया है। बुंदेलखंड का पहला फ्लैटेड फैक्टरी कांप्लेक्स झांसी में बनने जा रहा है। उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने बताया कि इसे सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसका निर्माण कानपुर रोड पर कोंछाभांवर में बंद पड़े राजकीय चीनी पात्र विकास निगम की 1.62 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। यहां तीन मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक मंजिल पर 20 फैक्टरियां खोली जा सकेंगी। इसके अलावा यहां उद्यमों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसका निर्माण यूपीएसआईसी द्वारा किया जाएगा।