कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव निवासी मुन्ना का 20 वर्षीय पुत्र फरजान दो दिन पहले कालपी में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था। शनिवार की दोपहर वह ऑटो से कालपी स्थित यमुना नदी के पुल पर पहुंचा। यहां उसने किसी से फोन पर बात की।चप्पल उतारकर बात करते करते नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने बताया कि वह फोन पर भी नदी में कूदने की बात कह रहा था मामला गृह कलह से जुड़ा हुआ है। उसके परिजन भोपाल में रहते हैं। वह अभी कुछ दिन पहले ही युवक आया था। गोताखोरों से युवक की तलाश करवाई जा रही है।युवक का नदी में पता नही चला है।गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश शुरू करा दी। देर शाम तक युवक का कहीं पता नहीं चला।