उत्तर प्रदेश के जालौन ज़िले मे पुलिस ने कस्बे के हाईवे पुल के नीचे से ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे पचोखरा वन क्षेत्र के निरीक्षक महेंद्र यादव, उपनिरीक्षक संदीप यादव और तीन वॉचरों को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि यह कई दिनों से रात्रि में निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करते थे। हिदायत के बाद भी यह नहीं मान रहे थे। रविवार को इनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उनके पास से एक रिवॉल्वर व एक कार मिली है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना है कि वन विभाग के पांच कर्मचारियों को पकड़ा है। आने जाने वाले वाहनो को रोककर वसूली करना इंका रोज का कम हे वहाँ चालक परेशान हे पुलिस मामले की जांच कर रही हे