उत्तर प्रदेश के जालौन शाहाबाद (हरदोई)। अपने परिवार के साथ ट्रेन से रायबरेली जा रही महिला की आंझी स्टेशन के दरियापुर बिक्कू फाटक के पास संदिग्ध हालात में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।रायबरेली के जगतपुर निवासी रमेश कुमार अपनी 35 वर्षीय पत्नी आशारानी व दो बच्चों के साथ पीलीभीत में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। सोमवार को पूरा परिवार त्रिवेणी एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। रमेश के अनुसार वह बच्चों के साथ सीट पर लेटा हुआ था। इसी बीच ट्रेन से आशारानी के गिरने पर यात्रियों ने शोर मचाया। यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोका। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर महिला दम तोड़ चुकी थी। मां की मौत से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन के दरवाजे से महिला नीचे कैसे गिरी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे