उत्तर प्रदेश के जालौन में उरई। कालपी कोतवाली पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पर बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे छापा मारकर भारी मात्रा में तमंचा, कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने तमंचा बनाने के उपकरण, एक बाइक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। मौके से उसका एक साथी भाग गया। घटना का खुलासा एसपी ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में किया।एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि कालपी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया के जंगल में छापामार कर हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी अजय को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस को मौके से 315 बोर के 12 तमंचे, 315 बोर के दो अधबने तमंचे, 315 बोर की छह बैरल, 12 बोर की 2 बैरल, चार कारतूस के साथ तमंचा बनाने के उपकरण और एक बाइक मिली है।एसपी ने बताया कि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठातेे हुए मौके से भाग गया। यह लोग एक तमंचे को पांच हजार से दस हजार के बीच बेच देते थे, निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी खेप तैयार की जा रही थी, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। असलहा फैक्टरी संचालित करने वाले बाकी लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे