जालौन न्यूज़ उत्तर प्रदेश के जालौन मे जगह जगह ओवेरब्रिज व सड़के बन रही हे सदको के किनारे रहने वालों को परेशानी हो रही हे इससे ठेकेदारो का कोई मतलब नहीं इसीलिए ग्रामीणो ने रोड जाम कर दिया शुक्रवार को बल्ली लेकर सड़क पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक घंटे तक जाम लगाए रखा। पुलिस के आने के बाद जाम खुला। इस दौरान वाहनों की काफी लंबी कतारें लगीं रहीं।
आटा क्षेत्र के ग्रामीण वीरू, कल्लू व बलवंत आदि ने बताया कि आटा-इटौरा मार्ग पर किनारे रहने वाले परिवारों को सड़क से उड़ने वाली धूल के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों में सुबह से शाम तक धूल छाई रहती है। जिससे बीमारी के साथ साथ घरेलू सामान भी खराब हो रहा है।
जोल्हूपुर मोड़ के वाहनों का डायवर्जन होने से मौरंग लदे ट्रक निकलते हैं। इससे परेशान लोगों ने शुक्रवार को इटौरा मार्ग पर बल्ली डालकर जाम लगा दिया। सुबह साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे तक जाम लगा रहा। एसडीएम कालपी हेमंत पटेल का कहना है कि खनिज विभाग को जानकारी देकर जल्द ही मार्ग पर पानी का छिड़काव कराया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो