उत्तर प्रदेश के जालौन उरई। सब्जी लेने मंडी जाने की कहकर घर से निकला सब्जी व्यापारी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी बाइक हेलमेट व चप्पल बरामद की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने बुधवार की देर रात उसे चित्रकूट के भरतकूप से सकुशल खोज लिया। आटा थाना क्षेत्र के करमेर गांव निवासी मेहताब (27) शहर के गोपालगंज स्थित सब्जी मंडी में दुकान किए है। बुधवार की सुबह पांच बजे वह करमेर से बाइक से सब्जी लेने मंडी जाने की बात कहकर घर से निकला था और रास्ते से गायब हो गया था। करमेर हाईवे पर उसकी बाइक हेलमेट व एक चप्पल पड़ी होने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने उसके भाई इस्माइल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी डॉ, ईरज राजा ने एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की टीम को लगाया था, टीमों ने बुधवार की देर रात चित्रकूट के भरतकूप से महिताब को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उस पर कर्ज ज्यादा था पर घर के लोग सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके वजह से वह तनाव में रहता था। इसी के चलते वह घर से भाग गया था।