उत्तर प्रदेश के जालौन ज़िले मे कालपी। नगर के मेन मार्केट के रोड के किनारे रहने वाले राकेश का सात वर्षीय बेटा गोलू की करंट की चपेट में आ गया। परिजन बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार रात लगभग साढ़े 10 बजे हुई।मुख्य बाजार राम जानकी मंदिर के पास राकेश लोहे की ढलाई का काम करता है। मंगलवार रात में लगभग साढ़े 10 बजे उसका सात वर्षीय पुत्र गोलू अपने घर के बाहर खेल रहा था। उसी वक्त बाहर रखे पंखे को बालक ने छू लिया। करंट लगने से बालक अचेत अवस्था में वहीं पर गिर गया। उसी दौरान परिजनों ने आनन-फानन में गोलू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र की मौत होने पर परिवार में मातम छा गया। बच्चे की मां काजल बेसुध हो गई। मृतक बालक दो भाई थे तथा एक बहन भी है। पिता राकेश को लोहा पीटने वाली समाज ने धीरज से काम लेने के लिए कहाष। मृतक बालक प्राथमिक विद्यालय टरननगंज में पढ़ता था,पुलिस मामले की जांच कर रही हे