उत्तर प्रदेश के जालौन उरई। भैंस की टक्कर से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत गई, जबकि साथ में मौजूद दो रिश्तेदार घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।शहर कोतवाली क्षेत्र के बजीदा गांव निवासी उमराव (60) स्कूटी से अपने दामाद बदनपुरा निवासी अनमोल और भांजे के साथ जालौन गए थे। सोमवार को जब वह वापस लौट रहे थे, तभी बोहदपुरा के पास एक भैंस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि वृद्ध कई वर्षो से नागपुर महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करते थे। कुछ दिन पहले ही वह गांव वापस आए थे, उनके दो पुत्र व एक पुत्री है। उनकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे