उत्तर प्रदेश के झाँसी मे कालपी। उप जिलाधिकारी कालपी की ओर से ओवरलोड एवं बिना कागजात के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।सोमवार रात की एसडीएम ने चेकिंग अभियान चलाकर नौ वाहनों को सीज किया। इस समय जोल्हूपुर क्रॉसिंग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद है। भारी वाहनों को इटौरा होते हुए आटा से निकाला जा रहा है। ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण यह मार्ग काफी जर्जर हो गया है। इसको लेकर ग्रामीण विरोध भी जता चुके हैं, इसके बावजूद मार्ग से ओवरलोड वाहनों का आवागमन जारी है। सोमवार रात एसडीएम कालपी अभिषेक कुमार ने सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी के साथ वाहनों की जांच की। जांच के दौरान टीम ने बिना रॉयल्टी के सात ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया। इन ट्रकों को आटा थाना पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कर दिया गया है। इसी क्रम में कालपी सीमा के अंदर दो ओवरलोड ट्रकों को सीज कर कालपी पुलिस की अभिरक्षा में मंडी परिषद में खड़ा करा दिया गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे