उत्तर प्रदेश के जालौन में उरई। डीएम चांदनी सिंह ने ने जिला पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में बिंदुबार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। कहा कि जनपद को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य की प्रगति में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जनपद में कार्य कर रही एजेंसियों के कार्यों का नियमित अनुश्रवण कर नियमित रूप से उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन एजेंसियों द्वारा मानक अनुसार कार्य समय पर पूर्ण करने में विलंब हो रहा है, उन्हें तत्काल नोटिस जारी किया जाए। हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप बिछाने का कार्य के उपरांत सड़क में हुए गड्ढों को सही कराया जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियो के कनेक्शन पूर्ण हो चुके हैं ऐसे सभी लाभार्थियों की फोटो उपलब्ध कराएं ताकि उसकी क्रॉस जांच कराई जा सके।