जालौन समाचार उत्तर प्रदेश के जालौन मे बाहर से आने वाले बच्चो को रहने की दिक्कत से निजात दिलाने के लिए छात्रावास का कायाकल्प कराएगी सरकार प्रशासन की तरफ से लाखो का बजट दिया गया हे जिले से शहर आने वाली बालिकाओं को किराये के मकानों में न रहना पढ़े और वह आराम से एकांत में रहकर पढ़ाई कर सके। इसके लिए शहर के मोहल्ला तुलसी नगर में वर्ष 1985 में बालिका छात्रावास का निर्माण कराया गया था। इस छात्रावास में करीब 48 बालिकाओं के रहने की व्यवस्था की गई थी। यह देखरेख के अभाव में बंद हो गया। जिससे शहर में पढ़ने वाली छात्राओं को किराये के कमरों में रहना पड़ रहा है।
विभागीय अधिकारियों ने अब इसके कायाकल्प की सुध ली है। इसके लिए शासन से करीब 61.21 लाख का बजट मांगा गया है। बजट मिलते ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि शासन से बजट मांगा गया है। बजट मिलते ही छात्रावास को सही कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा।