उत्तर प्रदेश के जालौन कुठौंद। खेत में लगे ट्यूबवेल के पास संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक एक लड़की को ले जाने के मामले में आरोपी था।थाना क्षेत्र के मदारीपुर के बिचौली मौजे में सिरसा रोड स्थित ट्यूबवेल के पास सोमवार की शाम करीब सात बजे 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है। उसके पास से आधार कार्ड मिला है। जांच में पता चला कि शव चुर्खी थाना क्षेत्र के सिकरी रहमानपुर निवासी नीलकंठ के पुत्र गोविंद सिंह का है।युवक के गांव में जब पता किया तो बताया कि वह घर से पांच मई से लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव की ही एक युवती को अपने साथ ले गया था। थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि युवक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे