उत्तर प्रदेश के जालौन कदौरा। जंगल में बबूल के पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी रामकेश निषाद (50) का शव सोमवार को गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में लगे बबूल के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि वह खाना कहकर निकल गए थे। उसकी मौत से पत्नी रामकटोरी, पुत्र राजकुमार व गोदे का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि परिजन मौत की वजह नहीं बता पा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे