उत्तर प्रदेश के उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर अन्ना मवेशी ट्रेन संचालन में बाधा बने हुए हैं। सोमवार को झांसी से कानपुर जा रही मेमू ट्रेन जब बड़ागांव क्रॉसिंग नंबर 178 से गुजर रही थी। तभी ट्रैक पर अन्ना मवेशियों का झुंड खड़ा था। इस पर चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को कंट्रोल करना चाहा, तब तक इंजन की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई और ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। चालक ने इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रूम और उरई रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस केसी सोनी को दी। पास में ट्रैक पर काम कर रहे ट्रैकमैनों की मदद से इंजन में फंसे मवेशियों को हटाया गया। तब जाकर ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। इसके चलते ट्रेन 11:45 बजे से 11:55 बजे तक दस मिनट खड़ी रही।बच्ची की तबीयत बिगड़ी, रोकी गई ट्रेनउरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर तेज गर्मी के चलते ट्रेनों में भीड़भाड़ अधिक हो रही है। सोमवार को गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस में गोरखपुर निवासी अजय सिंह अपने परिवार के साथ कोच नंबर एस 4 में सफर कर रहे थे। वह यशवंतपुर जा रहे थे। रास्ते में उनकी तीन साल की बेटी आराध्या की तबियत बिगड़ गई। उन्होंने तत्काल कोच कंडक्टर को अवगत कराया। कंडक्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल से आई सूचना पर उरई स्टेशन पर चिकित्सीय टीम पहुंची और जांच कर बच्ची को दवा दी। इसके चलते ट्रेन को छह मिनट अतिरिक्त रोककर चलाया गया यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ा