उत्तर प्रदेश के जालौन रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (जीआईटीआई) में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में आईटीआई ट्रेेड के 72 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसमें 24 अभ्यर्थियों का विभिन्न पोस्ट के लिए चयन किया गया। नोडल प्रधानाचार्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूपुर कश्यप ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड, पंतनगर उत्तराखंड के प्रतिनिधि अनुज कुमार ने भाग लिया। उन्होंने कंपनी के बारे में सभी अभ्यर्थियों को जानकारी दी और उसके काम और मानदेय के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया पुलिस मामले की जांच कर रही हे