उत्तर प्रदेश के जालौन ज़िले के कदौरा में निर्माणाधीन आवास का पिलर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर कर तीन साल की मासूम की मौत हो गई है। वह अपने भाई के साथ खेल रही थी, उसी दौरान हादसा हुआ। थाना क्षेत्र के उदनपुर गांव में बुधवार शाम को अशोक कुमार विश्वकर्मा की तीन वर्षीय पुत्री अंशिका अपने भाई रोहन (5) के साथ खेलते हुए परसराम के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के पास पहुंच गई। अंशिका पिलर भरने के लिए खोदे गए गड्डे में गिर गई। यह देख कर रोहन रोने लगा। बच्चे को रोता देख कर मोहल्ले के लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि उसकी बहन गड्डे में गिर गई है। यह सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कड़ी मेहनत के बाद मासूम को पिलर से बाहर निकाला गया लेकिन जब तक उसकी मौत हो गई। मासूम का शव देख कर पिता अशोक और मां रीना बेसुध हो गए। जबकि अन्य ग्रामीणों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। बच्ची का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस जांच मे जुटी हे