उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास शनिवार को रात में लगभग ढाई बजे बरातियों से भरी बस को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई इलाज के लिए भेजा गया। यहां तीन लोगों की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।देर रात लगभग ढाई बजे शादी वाले घर में विवाह की बाकी रस्में पूरी की जा रहीं थीं। इसी बीच किसी ने हादसा होने की सूचना दे दी। दूल्हों के पिता मूलचंद ने बताया कि सूचना मिलते ही सबकी हालत खराब हो गई। कुछ लोग बदहवास होकर घटनास्थल की ओर दौड़े तो कुछ लोग माधौगढ़ सीएचसी पर पहुंचे। वहां से घायलों को रेफर करने पर घर के बाकी लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। शादी समारोह में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन और कुछ खास रिश्तेदार ही रुके रहे।इन लोगों ने किसी तरह गमगीन माहौल में शादी की बची हुई रस्में पूरी कीं। शादी में जिस समय महिलाएं मंगलगीत गा रहीं थीं तभी एक फोन वहां पर कोहराम मचा दिया। दूल्हों का पिता मूलचंद पाल और अन्य परिजन उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे