उत्तर प्रदेश के कासगंज के अतरौली मार्ग पर दोपहर के समय ट्रक और बाइक हादसे में बाइक पर सवार चार लोगों में से पिता पुत्री की मौत हो गई। जबकि इसी बाइक पर सवार पिता और उसकी मासूम पुत्री बाल-बाल बच गए। दोनों के खरोंच भी नहीं आई। लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो उनके बीच इस बात को लेकर चर्चा थी कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।आशवार अली निवासी दादौं जनपद अलीगढ़ अपनी पुत्री सगीना के घर कन्नौज के झिल्लापुर गए हुए थे। शुक्रवार को दामाद चांद मियां और बेटी सगीना मासूम पुत्री चांदनी के साथ आशवार को बाइक पर सवार होकर दादौं वापस छोड़ने आ रहे थे। तभी बिलराम के पास हादसा हो गया। इस हादसे में आशवार अली और उनकी पुत्री की मौत हो गई, जबकि इसी हादसे में चांद मियां और मासूम पुत्री बाल-बाल बच गई।पुलिस मामले की जांच कर रही हे