राजस्थान के जयपुर पिछले दिनों झुंझुनूं और सीकर क्षेत्र में नजर आया कुख्यात कच्छा-बनियान धारी लुटेरों का गिरोह अब राजधानी जयपुर में आ धमका है। जयपुर में कच्छा-बनियान गिरोह सक्रिय होने की सूचना करधनी इलाके में सीसीटीवी कैमरे में मिली वीडियो फुटेज से सामने आई है। घटना के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है और जयपुर पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने इलाके में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कच्छा-बनियान गैंग उनके इलाके में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करें। करधनी थाना इलाके में कच्छा बनियान धारी गैंग होने की पुष्टि हुई है। सीसीटीवी कैमरे में इस गैंग के फुटेज मिले हैं। करधनी थाना पुलिस के एसएचओ हीरालाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कच्छा-बनियान गिरोह के वीडियो देखाई दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई वारदात की जानकारी नहीं मिली है। सभी लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस गैंग के बारे में जानकारी मिले, तो पुलिस को सूचित करें। जिससे कि समय रहते गिरोह की धरपकड़ की कार्रवाई कर सके।कच्चा-बनियान धारी गिरोह वारदात करने से पहले कच्छा-बनियान ही पहनते हैं। अपने शरीर पर तेल या ग्रीस आदि चिकनी और ऑइली चीज लगाकर रखते हैं, ताकि पकड़ने पर हाथ फिसल जाए। इस गिरोह के सदस्य साथ ही कमर में एक जोड़ी कपड़े और हथियार साथ रखते हैं, सेंधमारी करने मकान के ताले, ग्रिल तोड़ने के लिए सरिए,सब्बल साथ रखते हैं। इस गिरोह के कुछ सदस्य अपने कमर में पत्थर भी बांधकर चलते हैं। वारदात करने के बाद इनके पीछे लोग या पुलिस पड़ने पर ये उन्हें पत्थर मारते हैं या हत्या भी कर देते हैं। पकड़े जाने का डर होने पर गिरोह के सदस्य भागते हुए कमर से कपड़े निकाल कर पहन कर भीड़ में शामिल होकर उसका हिस्सा बन जाते हैं।कच्चा-बनियान धारी गिरोह के हर सदस्य को पहले से इनके सरगना बताकर रखते हैं कि वारदात के बाद कहां पहुंचना है। वारदात करने के बाद ये लोग चारों दिशा में बंट जाते हैं। वारदात करने के लिए सभी एक साथ मकान में घुसते हैं। वारदात के बाद पकड़े न जा सकें, इसके लिए अलग-अलग दिशा में भागते हैं। ये बदमाश लूट और डकैती के लिए चिन्हित घर में परिवार के लोगों के साथ मारपीट और कभी कभी हत्या तक कर देते हैं। यह गिरोह बेहद शातिराना और प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम देता है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे