9 June 2024 – Etawah : दुनिया के सर्व मान्य नेता के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर योगी की पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओ को जश्न मनाने से रोका
मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण के अवसर पर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुँह मीठा कर मनाई खुशियाँ l
चौराहे पर जश्न मनाते भाजपाइयों को एस एच ओ चकरनगर ने सुनाई खरी खोटी
मंडल अध्यक्ष शेखर चौहान ने बताया कि हम लोग चौराहे पर नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ख़ुशी मे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे थे, कि एस एच ओ ने आकर उत्साहित कार्यकर्ताओ को जश्न न मनाने की नशीहत दे डाली
मंडल अध्यक्ष के अनुसार थाना प्रभारी यही नहीं रुके उन्होंने योगी सरकार मे अहम पद पर बैठे एक सजातीय नेता को अपना पड़ोसी बताकर खुद को शासन मे भी मज़बूत पकड़ रखने की धमकी खुद योगी के कार्यकर्ताओ को दे डाली
श्री चौहान ने कहा कि कुछ दिन पूर्व सपा से सांसद की जीत पर सपा कार्यकर्ताओ ने इसी चौराहे पर बेरोक टोक जश्न मनाया था, लेकिन दुनिया के सर्व शक्तिमान नेता नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण के उत्सव के दौरान कार्यकर्ताओ के द्वारा मनाया गया जश्न चकरनगर थाना प्रभारी को नागवार गुजरा
उन्होंने धारा 144लगे होने की बात कहकर चौराहे से कार्यकरताओ को भगा दिया
थाना प्रभारी के उक्त कृत्य से झल्लाये मंडल अध्यक्ष ने पूरा वाकया शीर्ष नेतृत्व को बताने की बात कही है