दिल्ली में 80 के जमाने में एक दो बार की तलाकशुदा महिला थी जिसका नाम था रुखसाना सुल्तान
वह बेहद खूबसूरत थी एक बार संजय गांधी से मिली संजय गांधी ने उसे दिल्ली महिला युवा कांग्रेस का प्रमुख बना दिया उसने चांदनी चौक और तुर्कमानपुर गेट पर बूटीक खोल दिया
एक दुकानदार से उसका पार्किंग को लेकर विवाद हुआ अगले ही पल 50 बुलडोजर गए और पूरे तुर्कमानपुर के बाजार को गिरा दिया
रुखसाना सुल्तान का ऐसा जलवा था कि वह जिसके घर को चाहती थी बुलडोजर से गिरा देती थी उस जमाने में उसे बुलडोजर वूमेन कहा जाता था
आज हमारे जो मिलार्ड कहते हैं कि बुलडोजर से न्याय देने की परंपरा गलत है उस जमाने में मिलार्ड एकदम चुप रहते थे किसी के मुंह से बोली नहीं निकलती थी
कुछ समय बाद वह रुकसाना सुल्तान गर्भवती हुई एक लड़की पैदा हुई जिसका नाम अमृता सिंह रखा गया हालांकि आप अमृता सिंह का चेहरा देखेंगे तब आपको पता चल जाएगा कि वह किसकी बेटी हो सकती है
कांग्रेस पार्टी के निजी कार्यक्रम में किशोर कुमार ने भांड की तरह गाना गाने से इनकार कर दिया तब ऑल इंडिया रेडियो के कार्यक्रम से संजय किशोर कुमार का बहिष्कार कर दिया गया उस जमाने में गाना बजने का मनोरंजन का सिर्फ एक ही साधन होता था और वह था ऑल इंडिया रेडियो उस पर से किशोर कुमार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया सभी फिल्म निर्माताओं को आदेश दे दिए गए कि आपको किशोर कुमार से गाना नहीं गवाना है
अगले साल संजय गांधी का निधन हो गया वरना किशोर कुमार गुमनामी में खो जाते
और तो और जब नेहरू जी प्रधानमंत्री थे तब मजरूह सुल्तानपुरी ने एक कविता मुंबई के श्रमिक मीटिंग में पढ़ी थी और वह कविता थी
मन में ज़हर डॉलर के बसा के,
फिरती है भारत की अहिंसा।
खादी की केंचुल को पहनकर,
ये केंचुल लहराने न पाए।
ये भी है हिटलर का चेला,
मार लो साथी जाने न पाए।
कॉमनवेल्थ का दास है नेहरू,
मार लो साथी जाने न पाए।
बस इस कविता पाठ पर मजनू सुल्तानपुरी को ढाई साल तक आर्थर रोड जेल में सड़ा दिया गया हमारे सारे जज साहब चुप थे सारे अभिव्यक्ति की आजादी के परोपकार चुप थे
मैं बार-बार कहता हूं शासन चलाना कांग्रस को आता है जजों को रगड़ दो कोई भी जज पैजामे से बाहर हो जाए उसके पूरे खानदान की कुंडली निकाल कर उसे जेल में सड़ा दो कोई भी तबलची फिल्मी भांड अंत संत बोले उसे जेल में डाल दो कोई मीडिया अखबार वाला कुछ लिखें तुरंत इमरजेंसी लगाकर जेल में डाल दो
Source: https://samir-mukherjee-ka-manca.quora.com/%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%8F%E0%A4%95-%E0%A4%A6%E0%A5%8B-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%A5%E0%A5%80-%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%A5%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%B9-%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%A6-%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%A5%E0%A5%80-%E0%A4%8F%E0%A4%95-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%9C%E0%A4%AF-%E0%A4%97