भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय चौक के समीप वाजिद अली लेन में इंटर की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान नवगछिया नव टोलिया गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश शाह के 17 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है।
मामले को लेकर मृतक के रूममेट्स का कहना है कि गौतम पिछले एक वर्ष से लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। इस वर्ष वह इंटर की परीक्षा देने वाला था। रूम में रह रहे साथियों के मुताबिक़ गौतम का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात के वक्त अपने कमरे में मौजूद था, जिसके बाद बगल वाले कमरे में जाकर उसने खुदकुशी कर ली। सुबह 10:00 बजे के करीब रूममेट प्रिंस ने कमरे में गौतम को नहीं देखा तो उसकी तलाश की। बगल वाले रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने लॉज में रह रहे छात्रों और मकान मालिक को इसकी जानकारी दी।