मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार देर रात शुरू हुई बारिश ने सुबह तक कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया। कई सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गईं और रास्ते बंद हो गए। वहीं कुछ क्षेत्रों में पानी के भराव की वजह से लोगों को घरों में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मांगलिया क्षेत्र में सड़कें पूरी तरह से तालाब बन गईं। लोगों के घुटनों तक पानी भर गया। कई रास्ते बंद हो गए। बीआरटीएस का हिस्सा भी पूरी तरह से पानी में डूब गया। बीआरटीएस का हिस्सा भी पूरी तरह से पानी में डूब गया। इसके आसपास के क्षेत्रों में भी पानी भरने से वाहनों को निकलने में परेशानी होती रही। अनूप नगर जैसे सघन रहवासी क्षेत्र में भी घरों में पानी भर गया। अनूप नगर जैसे सघन रहवासी क्षेत्र में भी घरों में पानी भर गया। यहां के शिव मंदिर में भी पानी भर गया।