मध्य प्रदेश के इंदौर में सिगरेट पीने की शिकायत करने पर सरकारी स्कूल के बच्चों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि 11वीं के नाबालिग ने 12वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। इंदौर के पलासिया क्षेत्र में स्थित शासकीय स्वामी विवेकानंद स्कूल में एक नाबालिग छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृत छात्र का दोष सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी द्वारा स्कूल में सिगरेट पीने की शिकायत शिक्षक से की थी। इसका बदला लेते हुए 11 वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने 12 वीं के छात्र को मौत के घाट उतार दिया। तुकोगंज थाना पुलिस के अनुसार विवेकानंद स्कूल में शुक्रवार को 11 वीं कक्षा में सिगरेट पीने की शिकायत 12 वीं के छात्र समर्थ कुशवाह ने शिक्षक से की थी। आरोपी नाबालिग छात्र स्कूल परिसर में छुपकर सिगरेट पीता था। शिकायत के बाद शिक्षक ने सिगरेट पीने वाले छात्र को डांटा तो उसने बदला लेने का फैसला लिया। समर्थ ने सिगरेट पीते हुए आरोपी का वीडियो बना लिया था। इससे गुस्से से भरे 11वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र की चाकू मार दिया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रात में उसने दम तोड़ दिया। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक से शिकायत करने के बाद आरोपी ने समर्थ को स्कूल के बाहर बुलाया। समर्थ बाहर आया तो आरोपी ने उससे शिकायत की बात पर विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य छात्रों ने विवाद टालने की कोशिश की। आरोपी छात्र कह रहा था कि तूने मेरी शिकायत क्यों की? इसके बाद आरोपी ने चाकू निकाला और समर्थ पर वार कर दिया। इसके बाद अन्य छात्र समर्थ को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई