बार्डर-गावस्कर ट्राफी के तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी रविवार को इंदौर पहुंचे। विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ दोपहर में इंदौर आए। उन्होंने दिनभर आराम किया।दोपहर में बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंदौर पहुंचे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मैच होलकर स्टेडियम में होना है
दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने घरों पर लौट गए थे और अलग-अलग फ्लाइटों से इंदौर पहुंच रहे है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल नहीं आए है। वे 27 फरवरी को आएंगे। भारतीय टीम के खिलाड़ी रविवार दोपहर 1.45 बजे होलकर स्टेडियम में अभ्यास करेंगे।
पिछले दोनों टेस्ट तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो गए थे। के एल राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ आए। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल भी इंदौर आ चुके है। बाकी खिलाड़ी 27 फरवरी तक इंदौर पहुंचेंगे। भारतीय टीम रविवार को अभ्यास करेगी। उधर आस्ट्रेलिया की टीम भी रविवार को इंदौर आएगी, लेकिन अभी उनके अभ्यास का समय तय नहीं हुआ है। इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच केे टिकट की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। आनलाइन टिकट की बिक्री अभी भी चल रही है।
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ दोपहर में विमानतल पर उतरे और सीधे होटल चलेे गए। उन्होंने दिनभर आराम किया। दोपहर में बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंदौर पहुंचे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मैच एक से पांच मार्च तक होलकर स्टेडियम में होना है।