हरियाणा के फतेहाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को फतेहाबाद पुलिस लाइन में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। 20 साल बाद यह दूसरा मौका होगा, जब प्रदेश के मुखिया तिरंगा फहराएंगे। इससे पहले साल 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने भी ध्वजारोहण किया था।राज्य स्तरीय समारोह में पुलिस के जांबाज कमांडो हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे और परेड करेंगे। इस दौरान 40 मिनट की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी। उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद रहेंगी।करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन के अंदर व बाहर तैनात रहेंगे। इसके अलावा उपमंडल स्तरीय समारोह में रतिया में विधायक दुड़ाराम व टोहाना में हांसी के विधायक विनोद भ्याणा तिरंगा फहराएंगे।हिसार के जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंगलवार को मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान वे स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों, युद्ध विधवाओं, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करेंगे। जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी बाज सिंह को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।महाबीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 कर्मचारियों-अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। तीन सामाजिक संस्थाओं व एक एनएसएस यूनिट को समाज सेवा कार्याें के लिए सम्मान प्रदान किया जाएगा।जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसमें महाबीर स्टेडियम की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते बंद होंगे। स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के दृष्टिगत रेड जोन घोषित कर स्टेडियम के 200 मीटर एरिया में धारा 144 लागू की गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। स्टेडियम के 200 मीटर के दायरे में 1ड्रोन/ग्लाइडर आदि पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी।