हरियाणा के करनाल में आयकर विभाग की टीम ने दवा बनाने वाली कंपनी जी लैबोरेटरी लिमिटेड में मंगलवार सुबह छापा मारकर खाते खंगाले। टैक्स अदायगी में हेरफेर करने के मामले में यह कार्रवाई की गई। आयकर विभाग की छह सदस्यीय टीम ने फैक्टरी परिसर में पहुंचते ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के फोन कब्जे में लेकर गेट बंद कर दिए। इस बीच न किसी कर्मचारी को अंदर जाने दिया न बाहर आने दिया। कंपनी के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कर्ण लेक के पास जी लैबोरेटरी लिमिटेड की दवा फैक्टरी है। मंगलवार सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची। दो गाड़ियों में सवार करीब छह आयकर अधिकारी परिसर में पहुंचे। टीम के पहुंचते ही सीआरपीएफ के जवान फैक्टरी परिसर में तैनात कर दिए गए।