उत्तर प्रदेश कानपुर मे एक ऐसा वाकिया सामने आया दहेज मे गाड़ी न मिलने पर दूल्हा 3 फेरे लेकर फरार हो गया कानपुर के गोविंदनगर में फेरों के दौरान अचानक दूल्हे को दहेज में मांगी गई कार की याद आ गई। परिजनों ने भी हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। फेरे अधूरे छोड़ दूल्हा बरात लेकर लौट गया। लड़की पक्ष के लोगों ने इज्जत की दुहाई दी, लेकिन लड़का पक्ष ने एक न सुनी।वधू पक्ष के कार देने में असमर्थता जताने पर, फेरों के बीच दूल्हा और उसके परिवार वाले वापस चले गए।आजादनगर सतबरी रोड निवासी सपना गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को बताया कि उनकी शादी 15 फरवरी 2023 को गोविंदनगर स्थित एक गेस्ट हाउस से होनी थी। गोद भराई, तिलक और जयमाल का कार्यक्रम हुआ।दूल्हा-दुल्हन तीसरा फेरा ले रहे थे तभी दूल्हे और उसके दीदी, जीजा और अन्य ससुरालीजनों ने हो हल्ला शुरू कर दिया। कारण पूछा तो दहेज में कार न होने को लेकर नाराजगी जताने लगे। आरोप है कि इसके पहले लड़के वाले तीन लाख रुपये घर से ले गए थे लिफाफों में दिए गए रुपयों को मिलाकर कुल पांच लाख रुपये दिए गए फिर भी बारात वापस चली गयी