राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों खांसी, सर्दी, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। कोरोना के साथ ही H3N2 इनफ्लूएंजा वायरस और स्वाइन फ्लू के मामले में भी पटना ही राजधानी के रूप में सामने आया है। पटना में कोरोना तो बढ़ ही रहा है, इनफ्लुएंजा वायरस के भी केस सामने आ रहे हैं और अब स्वाइन फ्लू का भी केस सामने आ गया है। समान लक्षणों के कारण तीनों बीमारियों को लेकर कन्फ्यूजन की भी स्थिति है और सामान्य सर्दी बुखार से इसमें अंतर करना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार ने इसके लिए तीन स्तर पर महामारी समिति गठित कर दी है।
स्वाइन फ्लू के तीन सैंपल की जांच
राहत की बात सिर्फ एक ही है कि H3N2 इनफ्लुएंजा 21 सैंपल की जांच में सिर्फ एक अब तक पॉजिटिव के सामने आया है और वह भी मरीज ठीक हो चुकी है। स्वाइन फ्लू के तीन सैंपल की जांच राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में की गई, जिनमें 4 साल की एक बच्ची संक्रमित मिली।
ये हैं वायरस के लक्षण
नाक बहना, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खरास, सिरदर्द, ठंड लगना, थकान, सांस फूलना, उल्टी, दस्त, बुखार
बचाव के लिए करें ये उपाय
बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा लेने से बचें
हाथों की सफाई रखनी जरूरी है
अगर छींक आती हैं तो मुंह पर रूमाल रख लें
पहले से बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें
अस्पताल या अन्य भीड़भाड़ इलाके से घर आने पर सैनिटाइजर का प्रयोग करें
भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने पर मास्क का प्रयोग करें