बिहार के छपरा में शिक्षिका गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है. फायरिंग में घायल शिक्षिका नमिता कुमारी उर्फ पूजा कुमारी ने अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
उन्होंने पुलिस को अपने बयान में कहा कि खैरा थाना के तुजारपुर गांव निवासी उसके ससुर चंदेश्वर सिंह, सास मालती देवी, पति मंजीत कुमार सिंह तथा ओपी थाना के मुरार छपरा गांव के अरुण कुमार सिंह के द्वारा साजिश कर उसकी हत्या की नीयत से दो अज्ञात अपराधियों से उन पर गोली चलवाई थी. यह घटना नगरा ओपी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला स्कूल के कार्यालय में हुई थी.
पुलिस ने बयान के आधार पर चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है.मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिन पूर्व उक्त विद्यालय के कार्यालय में शिक्षिका को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस हमले में वो घायल हो गई थी.